भोपाल (हेमंत मालवीय)
राजधानी भोपाल के वन क्षेत्रो मे आसमाजिक तत्वो के होसले इतने बुलंदी पर है कि वो खुले आम हरे भरे पेड़ो को काट कर भोपाल की हरियाली को तहस नहस कर रहे है और वन विभाग का अमला कुभकरणी नींद मे खुर्राटे भर रहा है।
भोपाल का पिकनिक स्पॉट कलियासोत डैम के आसपास सीढ़ियो से एक निजी कालेज तक 50 से अधिक हरे भरे पेड़ लगे थे जहां लोग अक्सर जब घूमने आते थे तो पेड़की छाव का आनंद लेते थे अब उन्हें आसमाजिक तत्वो ने साफ कर दिये है वही ये भी जानकारी मिली रही हैकि चूनाभट्टी से एक्सिलेंट कालेज के रास्ते जो ग्रीनबेल्ट मे आता है वहाँ भी हरी भरी झड़ियो और पेड़ो को काट कर मलवा डालकर
छुपाया जा रहा है जिससे इन जगह पर कब्जे किए जा सके। इस सब अवैध गतिविधियो की न तो जिला प्रशासन को खबर है
और न ही वन विभाग राजधानी मे पनप रहे हरियाली के दुश्मनों से निपटने को लेकर अपनी कोई सक्रियता दिखा रहा है