भोपाल : 24/12/2024 : शहर में सालभर पहले ऑनलाइन पीयूसी सेंटर शुरू किए गए हैं, शुरुआत में 9 सेंटरों की पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की गई, इसके बाद इनकी संख्या में इजाफा किया गया | इन ऑनलाइन पीयूसी सेंटर का उद्देश्य मनमाने पीयूसी जारी करने पर रोक लगाना था, लेकिन वाहनों की ऑनलाइन कराई जा रही पीयूसी में भी फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है | पीयूसी में फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं | दरअसल, एटीएस पर वाहनों की आठ पैरामीटर पर ऑटोमेटिक मशीनों की मदद से जांच की जाती है | इनमें एक पैरामीटर वाहन के धुएं से होने वाले प्रदूषण की जांच का भी है | इसी जांच के दौरान अब तक 142 वाहनों को इस पैरामीटर पर अनफ़िट पाया गया | जबकि इन तमाम वाहनों को एटीएस पर लाने से पहले ऑनलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट लिए थे | यानी शहर में वाहनों को जो सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं वह बिना जांच किए दिए गए हैं | परिवहन विभाग के अधिकारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि पीयूसी की व्यवस्था सुधारने के लिए ही ऑनलाइन सेंटर शुरू किए गए हैं, अगर इनमें भी गड़बड़ी की जा रही है तो यह गंभीर मामला है इसकी जांच कराई जाएगी |
