भोपाल : 24/12/2024 : 12 दिसंबर को मप्र काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद को हटाने के निर्देश दिए तो दूसरे ही दिन वे दफ्तर पहुंची | 14 दिसंबर को उन्होने कुछ दस्तावेज़ लिए और चली गईं | जब इस घटना की जानकारी हाई कोर्ट को दी गई तो कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने के निर्देश दिए | सीसीटीवी की जांच करने पर सामने आया कि उस दौरान कोई फुटेज रिकॉर्ड नहीं हुई | दरअसल, पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए वकील विशाल बघेल ने मुख्य सचिव सहित विभागीय वरिष्ठ को पत्र लिखा है | आरोप है कि अनीता चांद के कार्यालय से जरूरी दस्तावेज़ और फाइलें गायब हो गईं और सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दिए गए | विशाल बघेल का दावा है कि अनीता चांद और उनके सहयोगियों ने आउटसोर्स कर्मियों की मदद से यह कारनामा अंजाम दिया | आरोप है कि या तो फुटेज डिलीट किए गए हैं या फिर सीसीटीवी बंद कर दिये गए थे |