शिमला : 30/12/2024 : गौरतलब है कि हिमाचल में वर्ष 2013 से 2017 के दौरान करीब 181 करोड़ का स्कॉलरशिप घोटाला उजागर हुआ था | राज्य सरकार के अनुरोध पर वर्ष 2019 में सीबीआई ने निजी शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज किया था | इसके बाद हाईकोर्ट ने भी मामले की जांच व निगरानी के आदेश दिए | यह मामला केंद्र सरकार की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणियों के विद्दार्थियों की मदद के लिए शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना के कथित दुरुपयोग से संबंधित था | इस बहुचर्चित स्कॉलरशिप घोटाले में फंसे शैक्षणिक संस्थानों के मालिकों से ईडी का सहायक निदेशक विशालदीप सिंह ने 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी | उसने हर शैक्षणिक संस्थान से एक-एक करोड़ की मांग की थी | मामला सामने आने पर सीबीआई के छापे के बाद से ही आरोपी फरार है, उसकी तलाश में सीबीआई शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ में दबिश देगी | विशालदीप का भाई विकासदीप सिंह सीबीआई की गिरफ्त में है |
