Breaking News
Home / पुलिस / ई–रिक्शा कई रास्ते पर बैन होने के बावजूद भी दौड़ रहे,जाम की स्थिति ज्यों की त्यों ट्रैफिक पुलिस नदारत

ई–रिक्शा कई रास्ते पर बैन होने के बावजूद भी दौड़ रहे,जाम की स्थिति ज्यों की त्यों ट्रैफिक पुलिस नदारत


भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी की व्यस्ततम और अहम 12 सड़कों पर ई – रिक्शा की नो – एंट्री के आदेश को 11 दिन हो चुके हैं | लेकिन इसका पालन होता नहीं दिख रहा है | सभी नो – एंट्री जोन में धड़ल्ले से ई – रिक्शा दौड़ रहे हैं | इनको रोकने के लिए कहीं पर कोई पुलिसक ट्रैफिक कर्मी नजर नहीं आता है | आदेश जारी करते समय कहा गया था कि अगले एक हफ्ते तक ई – रिक्शा चालकों को नो – एंट्री में न आने की समझाइस दी जाएगी | इसके बाद चालानी कार्रवाई की जाएगी | लेकिन इन दिनों में ई – रिक्शा चालकों कोई समझाइस देता नजर नहीं आया और न हफ्तेभर बाद से कोई कार्रवाई नही की गई | कारवाई न होने से पीक ऑवर्स में जाम की समस्या बनती है |

22 जुलाई को कलेक्टर ने आदेश जारी किया था कि ई – रिक्शा की एंट्री पर 12 प्रमुख रूट पर नो – एंट्री रहेगी | इसका पालन ट्रैफिक पुलिस को करना होगा | इससे 2 दिन पहले स्कूली बच्चों को ई – रिक्शा पर आने – जाने पर रोक लगाए जाने का आदेश हुआ था | 27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ई – रिक्शा चालने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था | राजभवन , रंगमहल रोशनपुरा , वीआईपी रोड , लालघाती से स्टेट हैंगर , लिंग रोड नंबर – 1 समेत सभी नो – एंट्री वाले 12 रूटों पर ई – रिक्शा दौड़ते मिले |

दूसरे चरण में कुछ रूट पर कार्रवाई करेंगे  शुरुआत में स्कूली बच्चों को लाने – ले जाने के लिए ई – रिक्शा का उपयोग नहीं हो |  इस पर कार्रवाई की जा रही है | जल्द ही  शुरूआत की जाएगी | इसमे नो एंट्री वाले रूट पर चलने वाले ई – रिक्शा चालकों पर कार्रवाई होगी | – बसंत कौल , एडिशन डीसीपी , ट्रैफिक

About Saifuddin Saify

Check Also

नशा मुक्ति का संदेश देने भीषण बारिश में आमजनों ने ली शपथ* *इतवारा में आयोजित हुआ ज़न जागरुकता कार्यक्रम*

🔊 पोस्ट को सुनें   भोपाल: दिनाँक 29 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश को नशा मुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow