हरदा : 07/01/2025 : जिला अस्पताल की डॉक्टर प्रियंका शारदे पर नन्ही बाई ने अपनी बहू रक्षा की डिलीवरी कराने के लिए 8 हज़ार रु. मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि जब हम जिला अस्पताल लेकर बहू को पहुंचे तो डॉ. मीनाक्षी पटेल ने मामले को गंभीर बताते हुए बहू को भोपाल ले जाने की सलाह दी, उसके बाद डॉ. प्रियंका ने कहा कि 8 हज़ार रु. दे दो यहीं प्रसव हो जाएगा | उसके बाद उनके असिस्टेंट ने कॉल कर क्लीनिक पर पैसे देने को कहा | हमने 5 हज़ार रु. की व्यवस्था की, पर डॉ. प्रियंका 8 हज़ार पर अड़ी रही | जब सीएमएचओ से रुपए मांगने की शिकायत की तो डॉक्टर ने बहू को 3 दिन तक भर्ती रखा लेकिन डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में नर्सिंग स्टाफ ने नॉर्मल डिलीवरी करवा दी जिससे बच्ची की जान चली गई | सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने कहा कि इस मामले की शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर और पूरे नर्सिंग स्टाफ को नोटिस दिया गया है | दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |
Home / भृष्टाचार / डिलीवरी कराने के 8 हज़ार रु. मांगने की शिकायत पर तीन दिन भर्ती रखा नर्सिंग स्टाफ ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत
Check Also
सौरभ की बेनामी सम्पत्तियों को लेकर पूछताछ के लिए 30 लोगों को नोटिस जारी |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 03/02/2025 : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा …