भोपाल ( कशिश मालवीय ) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शफीक अहमद का बेटा यासीन मछ्ली एमडी ड्रग्स तस्करी के साथ अवैध हथियार की सप्लाई भी करता था | क्राइम ब्राज ने एक प्रॉपर्टी डीलर जगजीत सिंह बैस उर्फ जग्गा को आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है | जग्गा ने 22 बोर का देसी कट्टा यासीन से खरीदा था | जग्गा के पास से गांजा और देसी कट्टा बरामद हुआ है | इधर , यासीन के चाचा शाहवर मछ्ली को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया है | राजवैद्द सोसाइटी नीलगिरी कॉलोनी कोलार रोड निवासी जगजीत सिंह बैस प्रॉपर्टी डीलर है | 2 दिन पहले वह दिल्ली से भोपाल आया था | एयरपोर्ट से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था | जब उसे दोबारा पकड़ा तो उससे 22 बोर का देसी कट्टा और गांजा बरामद हुआ है |
क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स तस्करी में मछ्ली कारोबारी शफीक मछ्ली के बेटे शाहवर मछ्ली और शाफीक के बेटे यासीन को गिरफ्तार किया है | उसके पास से 3 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स मिली थी | यासीन से पुलिस ने अवैध पिस्टल भी बरामद की है | शाहवर और यासीन भोपाल में पैडलर के रूप में कम कर रहे थे | उन्हें राजस्थान से एमडी ड्रग्स की सप्लाई होती थी |