भोपाल : 10/01/2025 : कोहेफिज़ा में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ के लिए विदिशा का रहने वाला जयंत लोधी उर्फ छोटू और उसके साथी को निशातपुरा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था, दोनों ने कोहेफिज़ा में चोरी करना कबूल किया | चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने इन दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था | गुरुवार दोपहर पुलिस जवान छोटू और उसके साथी को मेडिकल के लिए 1250 अस्पताल लेकर पहुंचे थे | इसी दौरान छोटू ने दुबले पतले होने का फायदा उठाया और हाथ हथकड़ी से छुड़ाकर भाग निकला | एक सिपाही ने उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया | भागते समय पकड़ में न आ पाए इसलिए चोर ने जैकेट उतार फेंकी और इतनी तेज़ दौड़ लगाई कि चंद सेकंड में वह गायब हो गया और पुलिसवाले देखते रह गए | अस्पताल अधिकारियों के साथ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे | चोर की घेराबंदी के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगरानी बढ़ाई गई है, जल्द ही चोर की गिरफ्तारी कर ली जाएगी |
