भोपाल (सैफुद्दीन सैफ़ी)
पुराने भोपाल में देर रात तक दुकानें खुली रहने के मामले को लेकर गत सप्ताह जाग्रत हिन्दू मंच द्वारा भोपाल पुलिस कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन के मामले में पुलिस बहुत ही सावधानी बरत रही है,और इस बात का ध्यान भी है रख रही है कि दुकानों को बंद करवाने के नाम पर कोई हिन्दू मुस्लिम विवाद की स्थिति नही बने शायद ऐसा पिछली एक घटना को लेकर भी किया जा रहा है जिसमे बीते माह अयोध्या नगर थाने के एक सब इंस्पेक्टर जिसने कुछ हिन्दू संगठनों के कहने पर एक जिम संचालकों को धमकाते हुए कहा था कि जिम में कोई भी मुस्लिम जिम ट्रेनर नही होना चाहिये ये विवाद देश मे जिम जिहाद के नाम पर चर्चा का विषय बना बाद में इसमें उच्च पुलिस अधिकारियों ने बहुत ही समझदारी का परिचय देते हुए सब इंस्पेक्टर को लाइन अटेच कर मामले को शांत किया।
इसके बाद अब जाग्रत हिन्दू मंच ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन में कहा है कि पुराने भोपाल के कुछ मुस्लिम बहुल क्षेत्र में दुकानें देर रात तक खुली रहती है उनको पुलिस बंद नही कराती जब कि हिन्दू दुकानदारों की दुकानें बंद करवा दी जाती है।
इस नए विवाद पर लोकजंग ने पुराने भोपाल के थानों के थाना प्रभारियों से जब बात की तो तलैया थाने के टी आई दीपक डेहरिया का कहना था कि जाग्रत हिन्दू मंच ने क्या ज्ञापन दिया है हमे इसकी कोई कॉपी नही मिली है ये बात सोशल मीडिया के माध्यम से पता चली है जहाँ तक दुकानें बंद करवाने की बात है तो हम ये नही देखते की दुकान हिन्दू की है या मुस्लिम की ,गोमाश्ता एक्ट के अनुसार ही मेरे क्षेत्र में दुकानें खुलेंगी और बंद होगी
वहीं दूसरी और हनुमान गंज थाने के टी आई भदौरिया का भी ये ही कहना है कि देर रात तक दुकानें खुली रहने के मामले में पुलिस सब को एक नज़र से देखकर कार्यवाही करती है कौन किस जाति धर्म का है हमे इससे कोई मतलब नही।