Breaking News
Home / अपराध / ट्रैवल्स कार मालिक बना आरोपी बुजुर्ग को कुचलने वाला वाहन चालक गिरफ्तार

ट्रैवल्स कार मालिक बना आरोपी बुजुर्ग को कुचलने वाला वाहन चालक गिरफ्तार


भोपाल ( कशिश मालवीय) सुभाष नगर में 8 जुलाई की रात थार से कहर बरपाने वाले आरोपी को  ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | मुकद्दस नगर अली के रूम ने हुई | हादसे वाली रात जहीर ही थार चला रह था | बगल वाली सीट पर 14 साल का नाबालिग बैठा था | पीछे आदिल सवार था , जिसने कार रेंट पर ली थी | पुलिस ने जहीर अली , आदिल , कार मालिक पुष्पेंद्र सोनी और  ट्रैवल्स मालिक को आरोपी बनाया है | जांच अधिकारी वसीम राजा के मुताबिक पूछताछ में जहीर बनाया की गांधीनगर में रहने वाले दोस्त की 8 जुलाई को बर्थडे पार्टी थी | वहां जाने के लिए 1800 रुपए में गो – ड्राइव ट्रेवल्स से थार रेंट पर ली | मोती नगर के पास यह हादसा हो गया | इस हादसे में ई – रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई थी | जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे | थाना प्रभारी विजय बहदुर सिंह ने बताया कि अब पुलिस को आदिल कि तलाश है |ड्राइविंग लाइसेंस जमा नहीं कराया कार रेंट पर देने में बड़ी लापरवाही सामने आई है | कार रेंट पर लेने वाले आदिल से  ट्रैवल्स मालिक ने ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी नहीं ली | सिर्फ आधार कार्ड की कॉपी जमा कराकर कार रेंट पर डे दी जांच में पीटीए चला है कर पुष्पेंद्र सोनी की है |  उसने जिस ट्रैवल्स पर कार चलाने के लिए दी , उस ट्रेवल्स वाले ने किसी दूसरे ट्रेवल्स वाले को यह कार दे दी | पुलिस ने दोनों ट्रैवल्स मालिकों को आरोपी बनाया है आरोपी जहीर अली प्राइवेट जॉब करता है |

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow