भोपाल (कशिश मालवीय) जिलाध्यक्ष कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान तकरीबन 139 शिकायते आयी इसने आरईएस में बड़े बाबू के पद से रिटायर्ड वीरेंद्र कुमार शर्मा वे अपना आवेदन जनसुनवाई में लेकर पहुंचे थे उनका कहना था कि उन्होनें 1997 में निलबड़ में दो प्लॉट खरीदे थे | जिसकी रजिस्ट्री भी उन्होंने ने उसी वर्ष करा ली थी | लेकिन , रातीबाड़ थाने के एसआई ने एक प्लॉट पर कब्जा कर मकान बना लिया है | वहीं , दूसरे प्लॉट पर एक वकील ने कब्जा कर लिया है | प्लॉट के बाहर वकील ने अपना बोर्ड लगा रखा है| उन्होंने कार्रवाई कि मांग की है उनकी मांग है की रजिस्ट्री करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए | जनसुनवाई में वीरेंद्र का आवेदन ले लिया गया | उनके आवेदन को जांच के लिए तहसीलदार हुजूर को भेजा जाएगा |
बहू ने लगा दिया मकान पर ताला पार्वती बाई ने बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर जनसुनवाइ मे आवेदन दिया उनका कहना है की बहू बेटे को फेशन मिलती है और वो आगनबाडी मे काम करके अपना गुजारा करती है पार्वती बाई का ये भी कहना है की कभी कभी बहू घर पर भी आती हे और मेरे साथ मारपीट भी करती है अब बहू ने मकान पर ताला क्ग कर उसपर कब्जा भी कर लिया है । पार्वती बाई ने कहा की उसपर अपने पति का कर्जा भी हे जिससे उसे चुकाना है लिहाजा बहू से मकान खाली करवा कर उसे दिलवाए जाये जिससे वो मकान बेच कर कर्जा उतार सके।