Breaking News
Home / पुलिस / दिल्ली धमाकों के बाद मप्र पुलिस अलर्ट मोड पर…..

दिल्ली धमाकों के बाद मप्र पुलिस अलर्ट मोड पर…..


भोपाल ( कशिश मालवीय ) सोमवार शाम दिल्ली में हुए कार में बम विस्फोट के बाद भोपाल खतरे से निपटने को  लेकर भोपाल पुलिस एक्टिव मोड पर है। इस हादसे के बाद से ही  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से बात कर दिशा – निर्देश जारी किए  इधर , पुलिस द्वारा होटल , धर्मशाला , रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड समेत संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है | भोपाल स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ( आरकेएमपी ) पर आने – जाने वाले मुसाफिरों के सामान को स्कैन किया जा रहा है | स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात है | शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की सर्चिंग जारी है | जबकि आईएसबीटी  , राजभवन सहित कुछ इलाकों में सुरक्षा ने चूक भी दिखी | दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा , एडिशनल पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी समेत सभी डीसीपी भी उपस्थित थे |

राजा भोज एयरपोर्ट पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू करदी गई है | एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि अब यात्रियों को बोर्डिंग से पहले एक अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा | यह जांच एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश द्वार , चेक – इन एरिया और बोर्डिंग गेट – इन तीन स्तरों पर की जाएगी |

About Saifuddin Saify

Check Also

श्रेष्ठ थाने के स्टाफ की करतूत उजागर एसपी ने कोर्ट मे स्वीकारा पुलिस ने छात्र को झूठे केस मे फंसाया

🔊 पोस्ट को सुनें इंदौर / मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में अफीम की तस्करी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow