भोपाल : 19/12/2024 : मप्र में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी तीन कंपनियों त्रिशूल, ईशान और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्यवाही करते हुए भोपाल इंदौर और ग्वालियर में कुल 52 ठिकानों पर सर्चिंग की, कंपनियों के दफ्तरों और संचालकों के घरों पर भी छापे मारे गए | सवा सौ वाहनों के साथ आयकर टीम के 500 सदस्य तीनों शहरों में पहुंचे | भोपाल में नीलबड़, रातीबड़, नर्मदापुरम रोड, मेंडोरा, दस नंबर मार्केट व कस्तूरबा नगर सहित पुराने शहर के कुल 49 ठिकानों पर कार्यवाही की गई | मामला कम कीमत की जमीन खरीदकर महंगे दामों में बेचने से जुड़ा है | अफसरों का कहना है कि तीनों कंपनियों के राजेश शर्मा, राजकुमार सिकरवार, रामवीर सिकरवार और इनसे जुड़े लोगों के यहाँ कार्यवाही जारी है | त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश शर्मा के कस्तूरबा नगर स्थित बंगले के अलावा टीम सूरज नगर रोड स्थित रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट सेंट्रल पार्क के दफ्तर भी पहुंची | टीम ने छापे के दौरान लोकल पुलिस की मदद नहीं ली, देर रात तक चली सर्चिंग में टीम को करीब 3 करोड़ रुपए नकद, लाखों के जेवर और 12 बैंक लॉंकर्स की जानकारी मिली है | टीम ने प्लाट बुकिंग व अन्य दस्तावेज़ भी जब्त किए हैं | दस्तावेज़ों में कई ब्यूरोकेट्स द्वारा खरीदे प्लाट की जानकारी और कैश डिटेल्स भी हैं | राजेश शर्मा को वरिष्ठ आईएएस का करीबी भी कहा जाता रहा है | टीम बेनामी सम्पत्तियों की जानकारी भी निकाल रही है | इसमें भी कुछ ब्यूरोकेट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं | बड़े सरकारी ठेके में भी गड़बड़ियां सामने आने की संभावना है |
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …