हौंडा कंपनी का एक्टिवा 6 जी फ्लॉप लोगो ने निकाले नुक्स
भोपाल,(सैफुद्दीन सैफ़ी)
हौंडा कम्पनी के एक्टिवा स्कूटर जो अब तक टूव्हीलर चलाने वालों की पहली पसंद हुआ करते थे अब इससे ग्राहकों का मोहभंग हो रहा है।
हौंडा ने जो कुछ सालों पहले एक्टिवा सीरीज में सिक्स जी लांच किया था उसको खरीदने वाले अब माथा पीटते नजर आ रहे है।
क्यों कि इस सिक्स जी स्कूटर चलाने वालों को आए दिन कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे बार बार मेन स्टैंड का जाम होकर टूटना, सेल्फ बटन और हॉर्न बटन का जल्द खराब होना एवरेज ठीक नही मिलना आदि कई खराबियां इस एक्टिवा चलाने वालों को झेलना पड़ रही है। यहाँ तक इसको ठीक करने वाले मेकेनिक भी अब खरीददारों को इसे न लेने की सलाह देने लग गए है। लोगो का ये भी मत है कि हौंडा की जो पुरानी मॉडल एक्टिवा थी वो आज की तुलना में ज्यादा मजबूत और अच्छी थी भोपाल के ही शोएब हुसैन ने लोकजंग को बताया कि पहले मुझे एक्टिवा सबसे अच्छी गाड़ी लगती थी मगर अब इसके मुकाबले एक्सिस ज्यादा बेहतर है और लोग अब एक्टिवा बेचकर एक्सिस को ज्यादा पसंद कर रहे है।वहीँ भोपाल निवासी राजकुमार का कहना है कि में एक्टिवा सिक्स जी लेकर परेशान हो गया हूँ आये दिन इसका मेन स्टैंड जाम हो जाता है कम्पनी में जाओ तो वो हज़ार रुपये से ज्यादा का खर्चा बताते है लोकल लगवाओ तो वो भी जल्दी टूट जाता है। ग्रहको को इसके एसेसरीज के काफी महंगे होने पर भी नाराजगी देखने को मिल रही है।