इंदौर : 09/01/2025 : सट्टे को लेकर जून में उज्जैन पुलिस ने कार्यवाही की थी, इसमें पीयूष चोपड़ा और संजय अग्रवाल व अन्य को आरोपी बनाया था | इसी रिपोर्ट के मद्देनजर ईडी ने मामले की जांच की तो मनी लॉंन्ड्रिंग की बात सामने आई | इसी आधार पर 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन व लुधियाना सहित 5 ठिकानों पर छापे मारे गए | छापों के बाद आरोपियों के लॉकर, बैंक खाते व अन्य उपकरण सील कर दिए गए थे | मंगलवार को ईडी ने इंदौर टीम के साथ बैंक लॉकर खोले जिसमें क्रिकेट और टेनिस के सट्टेबाज संजय अग्रवाल के लॉकर से ईडी ने 3.5 किलो सोना और 750 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की है | सोने की कीमत 3.36 करोड़ रु. बताई जा रही है |