Breaking News
Home / न्यूज़ / भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने का अभियान कागजों तक ही सीमित, इंदौर में भीख देने वालों पर स्पॉट फाइन |

भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने का अभियान कागजों तक ही सीमित, इंदौर में भीख देने वालों पर स्पॉट फाइन |


भोपाल : 28/01/2025 : महीनेभर पहले महिला बाल विकास विभाग और सामाजिक न्याय विभाग ने भिखारी मुक्त शहर के लिए प्रस्ताव बनाया था | इसमें भीख देने वालों पर स्पॉट फाइन करना था | जिला प्रशासन ने इसे अमलीजाना पहनाने के लिए प्लानिंग भी कर ली, लेकिन अमल नहीं हो सका | योजना के अनुसार भिखारियों के पुनर्वास के लिए किराए के मकान में बनाया जाने वाला शेल्टर ही तैयार नहीं हो पाया है | ऐसे में स्पॉट फाइन और एफआईआर जैसे कार्यवाही नहीं हो पाई | जबकि इंदौर शहर में कार्यवाही शुरू कर दी गई है | वहाँ शुक्रवार को भीख देने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज हुई | लेकिन भोपाल में अब तक यह कार्यवाही कागजों तक ही सीमित है | राजधानी के चौराहों पर महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, जैसे राज्यों से आए लोगों के समूह शिफ्ट पर भीख मांग रहे हैं सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यह आने जाने वाले लोगों से पैसा मांगते हैं यह भिखारी खाना नहीं लेते इन्हें सिर्फ कैश चाहिए | कोई खाना देना चाहे तो यह राशन मांगते हैं | कई भिखारी तो एक जगह अपना ठिकाना बनाकर सुबह से शाम तक हजारों की कमाई कर लेते हैं तो कई इलाका बदल बदल कर भीख मांगते हैं | ऐसे भिखारियों पर कार्यवाही के लिए चलाया गया अभियान राजधानी में जल्द ही लागू किया जाएगा |

About Saifuddin Saify

Check Also

गोल्ड लोन में गिरवी रख नकली सोने को असली बताकर सर्टिफिकेट जारी करवाकर 25 करोड़ का घोटाला किया

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) भोपाल में नकली सोना असली बता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow