भोपाल – मध्यप्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( एनएचएम ) में चल रही तबादला प्रक्रिया में गहराते भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण के खिलाफ आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) मध्यप्रदेश ने मोर्चा खोलते हुए मुख्य सचिव अनुराग जैन से शिकायत की हैं ।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार द्वारा सौंपे गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि राज्य शासन द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए जिस ई-HRMIS ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई थी, उसका घोर उल्लंघन करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी और एनएचएम के अधिकारी मिलकर तबादलों की एक सुनियोजित *”दुकान”* चला रहे हैं, जहाँ पैसे और सिफारिश के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं।