भोपाल ( कशिश मालवीय) रियासत की मजर्र , शत्रु इनायतनामा हिब्बानामा और नवाबी सम्पत्तियों की खरीदी – बिक्री नामांतरण ,रजिस्ट्री बिल्डिंग परमिशन और अनापत्ति प्रमाण पत्र पर रोक लगाई जाए | यह मांग समाजसेवा अमिताभ अग्निहोत्री ने भोपाल कलेक्टर को 47 प्रष्ठों का ज्ञापन सौंपते हुए की | उनहोंने कहा कि 16 जनवरी 2002 को याचिका क्रमांक 6054/2001 में भोपाल की मजर्र सम्पत्तियों पर रोक लगाई थी | इसके पालन में कलेक्टर भोपाल ने 23 मार्च 2002 को आदेश जारी कर खरीदी – बिक्री और नामांतरण पर रोज लगाई थी | भोपाल सरकार के गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति दिल्ली कार्यालय से 8 मई 2025 को जारी पत्र में बताया गया कि भोपाल सहित सभी जिलों में शत्रु संपत्तियों की पहचान के लिए संयुक्त निरीक्षण चल रहा है | अग्निहोत्री ने मांग कि है यह रिपोर्ट सर्वर्जनिक कि जाए |