भोपाल (कशिश मालवीय) श्री महकलेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक का नियम श्रावण के दूसरे सोमवार को फिर टूट गया | इंदौर -3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष भस्मआरती के पहले जबरन प्रवेश कर गया | ड्यूटि पर तैनात मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोका| दोनों में पहले तो कहासुनी हुई फिर रुद्राक्ष उसे धमकाते हुए अंदर चला गया | इस दौरान विधायक शुक्ला भी साथ थे | दोनों ने 5 मिनट तक पूजा – अर्चना की | गोलू शुक्ला रविवार को कावड़ यात्रा लेकर उज्जैन आए थे | सोमवार तड़के 2:30 बजे भस्मआरती के लिए मंदिर के पट खोले गए | इसके बाद शुक्ला समर्थकों के साथ महाकालेश्वर पहुंचे थे मंदिर प्रबंधन के अनुसार किसी को भी गर्भगृह में जाने की मंजूरी नहीं दी | इससे ठीक 101 दिन पहले 12 अप्रैल 2015 को रुद्राक्ष ने देवास के चामुंडा टेकरी मंदिर में आधी रात को हंगामा किया था | वह लालबत्ती लगी गाड़ी से रात 12:40 बजे मंदिर पहुंचा | यहां पुजारी से कथित मारपीट हुई | बाद में रुद्राक्ष को माफी मांगनी पड़ी थी | यही नहीं 12 मार्च 2023 भस्मआरती के दौरान गर्भगृह में पहुँच था | उसने यहां वीडियो – फोटो लिए थे | गर्भगृह में प्रवेश क्यों बंद ? महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्था सुधारने के लिए 4 जुलाई 2023 से गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था | शिवलिंग के क्षरण को देखते हुए भी समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है | केवल पंडे , पुजारी महामंडलेश्वर महंत व अति विशिष्ट लोग ही अनुमति के बाद प्रवेश कर सकते हैं |
हैरत 1 मिनट का प्रसारण बंद महाकाल में पूजा का सीधा प्रसारण होता है | जिस वक्त रुद्राक्ष ने दर्शन किए उस दौरान यू ट्यूब लिंग पर एक मिनट का प्रसारण खाली रहा |