Breaking News
Home / धर्म / महाकाल ज्योतिर्लिंग के गर्भग्रह में रोकने पर भी जबरन अंदर प्रवेश किया विधायक के पुत्र ने

महाकाल ज्योतिर्लिंग के गर्भग्रह में रोकने पर भी जबरन अंदर प्रवेश किया विधायक के पुत्र ने


भोपाल (कशिश मालवीय) श्री महकलेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक का नियम श्रावण के दूसरे सोमवार को फिर टूट  गया | इंदौर -3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष भस्मआरती के पहले जबरन प्रवेश कर गया | ड्यूटि पर तैनात मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोका| दोनों में पहले तो कहासुनी हुई फिर रुद्राक्ष उसे धमकाते हुए अंदर चला गया | इस दौरान विधायक शुक्ला भी साथ थे | दोनों ने 5 मिनट तक पूजा – अर्चना की | गोलू शुक्ला रविवार को कावड़ यात्रा लेकर उज्जैन आए थे | सोमवार तड़के 2:30 बजे भस्मआरती के लिए मंदिर के पट खोले गए | इसके बाद शुक्ला समर्थकों के साथ महाकालेश्वर पहुंचे थे मंदिर प्रबंधन के अनुसार किसी को भी गर्भगृह में जाने की मंजूरी नहीं दी | इससे ठीक 101 दिन पहले 12 अप्रैल 2015 को रुद्राक्ष ने देवास के चामुंडा टेकरी मंदिर में आधी रात को हंगामा किया था | वह लालबत्ती लगी गाड़ी से रात 12:40 बजे मंदिर पहुंचा | यहां पुजारी से कथित मारपीट हुई | बाद में रुद्राक्ष को माफी मांगनी पड़ी थी | यही नहीं 12 मार्च 2023 भस्मआरती के दौरान गर्भगृह में पहुँच था | उसने यहां वीडियो – फोटो लिए थे | गर्भगृह में प्रवेश क्यों बंद ? महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्था सुधारने के लिए 4 जुलाई 2023 से गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था | शिवलिंग के क्षरण को देखते हुए भी समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है | केवल पंडे , पुजारी महामंडलेश्वर महंत व अति विशिष्ट लोग ही अनुमति के बाद प्रवेश कर सकते हैं |

हैरत 1 मिनट का प्रसारण बंद महाकाल में पूजा का सीधा प्रसारण होता है | जिस वक्त रुद्राक्ष ने दर्शन किए उस दौरान यू ट्यूब लिंग पर एक मिनट का प्रसारण खाली रहा |

About Saifuddin Saify

Check Also

विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आम भंडारे का आयोजन

🔊 पोस्ट को सुनें *विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आम भंडारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow