भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है | 12 दिन चलने वाले इस सत्र में 10 बैठकें होगीं | सरकार की ओर से इस दौरान 3 विधेयक पेश किए जाएंगे | सबसे अहम मप्र मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम – 2025 होगा , जिसके जरिए भोपाल व इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की योजना है | इसके अलावा मप्र श्रम विधियां ( संशोधन ) विधेयक के तहत ओद्दोगिक क्षेत्रों में महिलाओं को रात में काम करने की अनुमति देने का प्रावधान लाया लाया जाएगा | कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी की है | वनाधिकार पट्टों में देरी व बारिश के दौरान आदिवासियों की बेदखली के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा | कांग्रेस ने जल जीवन मिशन व नल – जल योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा की मांग की है अनुच्छेद 139 के तहत सूचना दी गई है | इस सत्र में इतने प्रश्न और प्रस्ताव आएंगे यह जानकारी विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि विधायकों की ओर से अब तक 3377 प्रश्न लगाए हैं | इनमें 1718 तारांकित और 1659 अतारांकित प्रश्न हैं | वहीं सदस्यों ने 226 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 23 अशासकीय संकल्प और 65 शून्यकाल सूचनाएं दी हैं |