भोपाल ( कशिश मालवीय ) रातिबड़ से मुगालिया छाप तक 10 किलोमीटर सड़क के किनारे अतिक्रमण ही अतिक्रमण है जगह – जगह पर ठेले और गुंठियां जम गई | इसके चलते आने – जाने में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | यह हकीकत मंगलवार को उस समय सामने आई जब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह यहां दौर करने पहुंचे थे | उन्होंने एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं | बच्चों से पुछा – कोई परेशानी तो नहीं आ रही – कलेक्टर मुगालिया छाप में स्कूल , गोशाला और आंगनबड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे | स्कूल में निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाई के बारे में भी पूछा कहा कि समझ में आ रहा है कि नहीं ? इस पर बच्चों ने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया कलेक्टर ने शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण भी किया उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में किसी भी जर्जर कक्षा में शिक्षण कार्य न किया जाए |
प्राचार्य ने जानकारी दी कि स्कूल बिल्डिंग में कोई भी कक्षा जर्जर नहीं है | सभी कक्षाएं पक्के और सुरक्षित भवनों में संचालित हो रही हैं | कलेक्टर ने जर्जर हिस्से में कक्षा न लगाने और 15 दिन में मरम्मत कराने की बात काही |
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने तहसील हुजूर के एसडीएम के साथ सरकारी स्कूल का दौर किया |
गोशाला का काम लेट तो होगी कार्रवाई कलेक्टर ने मुगालिया छाप में निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण किया | उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा को निर्देश दिए गोशाला का निमान कार्य निर्धारित समय – सीमा में पूर्ण कराया जाए | उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय – सीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी | गोशाला में उन्होंने गायों को चारा भी खिलाया |