भोपाल : 25/12/2024 : जहांगीराबाद की लक्ष्मीनगर गल्लामंडी के पास रविवार शाम बाइक निकालने को लेकर रघुवीर का विवाद फैज, माइकल, समीर, सैफ और जहीर से हुआ था | आरोपियों ने चाकू से रघुवीर की अंगुली काट दी थी और सीने पर भी वार किया | मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई थी, बावजूद इसके जब दूसरे पक्ष को पता चला कि रघुवीर पर हमला करने वाला आरोपी माइकल अभी इसी इलाक़े में घूम रहा है तो वह भड़क गए और इसके बाद मंगलवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया | पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों समुदायों में खूब लाठी तलवारें चलीं भीड़ ने माइकल से मारपीट की, जान बचाने के लिए माइकल एक घर में घुस गया तो हमलावरों ने उस घर के दरवाजे की चादर तलवार से फाड़ दी, तलवार का कोना लगने से राजा नाम का व्यक्ति घायल हो गया | तलवार लहराती हुई महिलाएं भी मैदान में उतर आईं लोग अपने अपने घरों में दुबक गए | इसी हमले के बीच एक गर्भवती महिला सायमा के सिर में डंडा लग गया | झगड़े में दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हुए हैं | झगड़े के समय यहां 3 पुलिसकर्मी मौजूद थे, सूचना पर और पुलिस बल मौके पर पहुंचा | इलाके में बैरीकेडिंग कर दी गई | बवाल के दौरान जमकर पथराव हुआ घरों के बाहर खड़ी टू-व्हीलर और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई | पहले पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने हमले की योजना तैयार कर ली थी, इसलिए एक साथ इतने लोग तलवारें डंडे लेकर आए अगर हम लोग घरों के दरवाजे बंद नहीं करते तो यह लोग हमारी जान ले लेते | एक घंटे तक घर में कैद होकर हम लोग दहशत में रहे, वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि रघुवीर को चाकू मारने वाला माइकल मंगलवार को हमारी घर की महिलाओं को चाकू दिखाकर डरा रहा था, इस कारण से विवाद बढ़ा | हम लोग उसे पकड़ने पहुंचे थे अगर माइकल की पहले ही गिरफ्तारी हो जाती तो बात इतनी नहीं बढ़ती | इस मामले में 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है |