भोपाल : 07/02/2025 : शासन की योजना के नाम पर गरीब परिवारों के बच्चों के साथ धोखाधड़ी की गई है | दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए 51 जोड़ों से आवेदन कराया गया | राजीव नगर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने आदर्श विवाह सम्मेलन नेहरू नगर के दशहरा मैदान में आयोजित कराया था | इसमें 51 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 51 हज़ार रु. की राशि दिलाने के नाम पर बुलाया गया था | हर एक वर वधू से 5100 -5100 रु. लिए गए बावजूद इसके जोड़ों को 51 हज़ार रु. की राशि नहीं दी गई और न ही देने की कोई तारीख बताई | समिति ने दावा किया कि हर जोड़े को 5 बर्तन उपहार के रूप में दिए गए, लेकिन हकीकत में सिर्फ 10 -12 जोड़ों को ही बर्तन और भोजन के 4 पैकेट मिले बाकी किसी को भी भोजन व बर्तन उपलब्ध नहीं कराए गए | जबकि शासन की तरफ से आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं के 20 रिश्तेदारों को भोजन की व्यवस्था कराई जाती है | इस संबंध में जब नगर-निगम के अफसरों से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारी तरफ से कोई विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं कराया गया हमारी ओर से तो 12 फरवरी को विवाह सम्मेलन होगा | निजी समिति के अध्यक्ष मोतीलाल से इस बारे में सवाल किया गया और उनसे वर वधू को 51 हज़ार की राशि न देने की बात पूछी गई तो उन्होने जवाब दिया कि सभी जोड़ों को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए समिति की तरफ से सभी जोड़ों के आवेदन जमा करा दिए गए हैं | नगर निगम की योजना शाखा में आयोजन से पहले सूचना भी दी जा चुकी थी, लेकिन आखिरी समय पर विवाह सम्मेलन की तारीख बदल दी गई | इस कारण मजबूरन निर्धारित तारीख से पहले ही सम्मेलन कराना पड़ा | दरअसल, निगम अधिकारी बिना लेनदेन कोई कम नहीं करते इसी कारण ऐसी स्थिति बनी है | नगर निगम की योजना शाखा में आवेदन जमा करवा रखे हैं बस अफसरों को स्वीकृति देनी है | उन्होने जोड़ों से 5100-5100 रु. जमा करवाने की बात पर इंकार किया | इधर जोड़ों के परिजनों ने कहा कि हमसे रुपए जमा कराकर शासन की योजना का लाभ देने की बात कही गई थी | सरकारी आयोजन बताकर ही हमें बुलाया गया था, लेकिन सम्मेलन में तो पानी तक की व्यवस्था नहीं थी | अव्यवस्थाओं के बीच जैसे तैसे विवाह तो संपन्न हो गए, लेकिन योजना का लाभ मिलेगा या नहीं इस बात की चिंता हम सभी को है |