*विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आम भंडारे का आयोजन*
पत्रकार ममता गनवानी`
भोपाल। विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत द्वारा 1 अप्रैल 2025 को महामृत्युंजय मंदिर के समीप भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आम भंडारे का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर धार्मिक भजन संध्या, नृत्य एवं भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
*भजन संध्या में गूंजे झूलेलाल के भजन*
कार्यक्रम में प्रसिद्ध इंटरनेशनल भजन गायक सुनील सत्संगी व उनकी टीम ने भगवान झूलेलाल के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी मधुर और भक्तिमय भजनों की गूंज से माहौल श्रद्धा एवं भक्ति से भर गया। भजनों पर महिलाओं, बहनों एवं भाइयों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर आनंद लिया।
*श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लिया*
इस धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने आम भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और स्वयं को धन्य किया।
*सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें संत नरेश पारदासानी जी, राष्ट्रीय सिंधी मंच (भोपाल) के अध्यक्ष रोशनलाल उतवानी, डॉ. डी. के. खेमचंदानी, हीरो हिंदू, प्रभादास मूलचंदानी, मधु घनशयानी, नानक दादलानी, नीतेशलाल जी, एडवोकेट हासानी, घनश्याम लालवानी सहित अन्य गणमान्यजन शामिल रहे।
*संगठन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान*
इस भव्य आयोजन की सफलता में संरक्षक रमेश भंभानी, मुख्य सलाहकार हीरानंद गनवानी, अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव अशोक टिलवानी, उपाध्यक्ष अशोक सोभानी, कमल बच्चानी, वासदेव जेठानी, किशन मुरझानी, हितेश नरयानी, ओ.पी. पोहानी, कैलाश आसवानी सहित सभी पदाधिकारियों ने विशेष योगदान दिया।
*समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ*
इस शुभ अवसर पर विजय नगर, वल्लभनगर, ओम नगर, सावन नगर एवं समस्त क्षेत्रवासियों को चैतीचांद पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई