भोपाल ( कशिश मालवीय ) मंगलवार रात आइजी डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे , तभी बदमाशों ने उनके दो मोबाइल झपट लिए थे | घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के चार इमली इलाके में हुई थी , कुछ दूरी पर आरोपियों ने आईफोन फेंक दिया , इस फोन में राज्य सुरक्षा से जुड़े कई अहम डाटा होने की जानकारी सामने आई थी |
आइजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष के मोबाइल लुटेरों को हबीबगंज पुलिस ने 45 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला आरोपियों ने आइजी का फोन चार फीट गड्ढे में छिपाया था | दुर्गानगर की लोकेशन पर ले जाकर आरोपियों से मोबाइल रिकवर किया | मामले में अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | जिसमें एक आरोपी नाबालिग है | वहीं तीसरा आरोप अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी इस प्रकार की वारदात कर चुके है चूंकि इस बार मामला आइजी से जुड़ा था इसलिए आरोपी दबोच लिए गए | तीसरे फरार आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई है जिसे पकड़ने टीम रवाना हुई है |
इधर कमलानगर थाने में पूर्व आइपीएस हरिशंकर सोनी तीसरे दिन भी एफआइआर दर्ज कराने में सफल नहीं हो सके | टीआइ निरुपा पांडे के मुताबिक वो अभी इस मामले में जांच कर रही है | सोनी के परिजनों ने अब महिला पुलिस थाने से मामले में मदद मांगी है | परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के लोगों ने उन्हें सार्वजनिक रेप की धमकी दी है |
पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं फोन का डाटा लीक तो नहीं हुआ | है सिक्योरिटी जोन में हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं |
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए | जांच के बाद पकड़े गए दोनों नाबालिगों से पूछताछ की गई , जिसके बाद फोन बरामद किया गया | तीसरा आरोपी अभी फरार है | जानकारी मिली है कि तीसरे आरोपी का लोकेशन सलकनपुर के पास ट्रेस हुई है | पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी है जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा |