Breaking News
Home / पुलिस / आम जनता के फोन चोरी हो जाये तो महीनो नही मिलते लेकिन आई जी साहब का फोन 45 घंटे में बरामद हुआ…..

आम जनता के फोन चोरी हो जाये तो महीनो नही मिलते लेकिन आई जी साहब का फोन 45 घंटे में बरामद हुआ…..


भोपाल ( कशिश मालवीय ) मंगलवार रात आइजी डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे , तभी बदमाशों ने उनके दो मोबाइल झपट लिए थे | घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के चार इमली इलाके में हुई थी , कुछ दूरी पर आरोपियों ने आईफोन फेंक दिया , इस फोन में राज्य सुरक्षा से जुड़े कई अहम डाटा होने की जानकारी सामने आई थी |

आइजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष के मोबाइल लुटेरों को हबीबगंज पुलिस ने 45 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला आरोपियों ने आइजी का फोन चार फीट गड्ढे में छिपाया था | दुर्गानगर की लोकेशन पर ले जाकर आरोपियों से मोबाइल रिकवर किया | मामले में अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | जिसमें एक आरोपी नाबालिग है | वहीं तीसरा आरोप अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी इस प्रकार की वारदात कर चुके है चूंकि इस बार मामला आइजी से जुड़ा था इसलिए आरोपी दबोच लिए गए | तीसरे फरार आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई है जिसे पकड़ने टीम रवाना हुई है |

इधर कमलानगर थाने में पूर्व आइपीएस हरिशंकर सोनी तीसरे दिन भी एफआइआर दर्ज कराने में सफल नहीं हो सके | टीआइ निरुपा पांडे के मुताबिक वो अभी इस मामले में जांच कर रही है | सोनी के परिजनों ने अब महिला पुलिस थाने से मामले में मदद मांगी है | परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के लोगों ने उन्हें सार्वजनिक रेप की धमकी दी है |

पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं फोन का डाटा लीक तो नहीं हुआ | है सिक्योरिटी जोन में हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं |

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए | जांच के बाद पकड़े गए दोनों नाबालिगों से पूछताछ की गई , जिसके बाद फोन बरामद किया गया | तीसरा आरोपी अभी फरार है | जानकारी मिली है कि तीसरे आरोपी का लोकेशन सलकनपुर के पास ट्रेस हुई है | पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें  लगा दी है जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा |

About Saifuddin Saify

Check Also

डी जी पी कैलाश मकवाणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महिला सुरक्षा की समीक्षा की

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने प्रदेशभर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow