Breaking News
Home / कारोबार / महिला की मौत के बाद रातो रात बदला खाद वितरण का सिस्टम , इधर दर – दर भटकते रहे परिजन म्रत्यु प्रमाण पत्र को

महिला की मौत के बाद रातो रात बदला खाद वितरण का सिस्टम , इधर दर – दर भटकते रहे परिजन म्रत्यु प्रमाण पत्र को


गुना / मधुसूदनगढ़ / मध्यप्रदेश के गुना क्षेत्र में खाद के लिए तीन दिन तक लंबी – लंबी कतार में खड़ी रही कुशेरपुर गांव की रहने वाली आदिवासी महिला भूरिया बाई की मौत के बाद परिजन म्रत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गए तो जिला अस्पताल में कर्मचारियों से गालियां मिलीं | म्रतका के परिजन हरनाम से गाली देते हुए कहा कि मौत मंडी में हुई है | हरनाम नगर पालिका गया तो वहां भी मना कर दिया गया , पंचायत ने कहा दिया कि मौत यहां नहीं हुई तो प्रमाण पत्र यहां नहीं बनेगा | पूरे दिन परिजन दर – दर घूमते रहे |

इधर महिला की मौत के बाद अधिकारी खाद घर पहुंचाने का वादा तो कर आए , इसके बावजूद खाद नहीं मिली , नेताओ  और अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया , अगले दिन किसी ने अधिकारी ने सुध नहीं ली , महरम लगाने में जूटे रहे ,

इधर रातो रात शासन का सिस्टम बदल गया , अब किसानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खाद वितरण किया जाएगा , एनएफएल से करीब 30 ट्रक प्रतिदिन मिल रहे थे जो अब बढ़कर 50 ट्रक प्रतिदिन होंगे | किसानों के लिए गुरुवार तक 15 काउंटर थे , लेकिन अब 33 काउंटर होंगे | किसानों को पहले 5 कट्टे दिए जा रहे थे और हर किसान को 10 कट्टे खाद दी जाएगी , अब शनिवार को भी खाद बांटी जाएगी , शुक्रवार सुबह खुद कलेक्टर किशोर कन्याल , एसडीएम , तहसीलदार , डीडीए सहित अधिकारियों की टीम नानाखेड़ी डबल लॉक केंद्र पर व्यवस्थाएं जांचने के लिए पहुंचे |

मधुसूदनगढ़ में 4850 किसानों को पुलिस थाने के पीछे कैंपस से टोकन दिए गए जो 1 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक के लिए हैं | शुक्रवार को यहां 4000 हजार से ज्यादा किसान पहुंचे थे , टोकन बांटने के लिए 70 से अधिक कर्मचारी लगे | खाद सिर्फ उन किसानों को ही मिल सकी जिन्हें पिछले शुक्रवार को टोकन दे दिए थे , यहां पर शुक्रवार को ही टोकन का विवरण किया जाता है |

सिविल सर्जन डॉ. वीएस रघुवंशी बोले – म्रतक के परिजनों से अभद्रता करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है | इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है |

About Saifuddin Saify

Check Also

पूरे प्रदेश में करीब 2518 करोड़ रुपए राशि खाताधारक व वारिसों के नहीं आने पर सालों से पड़ी है बैंकों में….

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) खाता धारकों का सालों से किसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow