बड़वानी : 02/01/2025 : फरियादी महेश निवासी राजपुर मछली पालन का व्यवसाय करते हैं, उन्होने 2013 में ग्राम जलगोन के सिंचाई जलाशय का 10 साल के लिए पट्टा लिया था | नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जिसे कलेक्टर ने निरस्त कर दिया | इसके बाद जनपद पंचायत ने नई विज्ञप्ति जारी की, इस पर आदिवासी डूब प्रभावित मछ्या समूह जलगोन के अध्यक्ष की ओर से उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर से स्थगन आदेश लिया गया | हाईकोर्ट में स्टे का जवाब दाखिल करने के लिए मछली पालन विभाग के सहायक संचालक नारायण प्रसाद रायकवार ने महेश से 5 हज़ार रिश्वत मांगी और उन्हें कार्यालय में बुलाया | लोकायुक्त ने बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों रायकवार को गिरफ्तार कर लिया है | शाम तक चली कार्यवाही के बाद आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया |
