Breaking News
Home / नगर निगम / झुग्गियों के सर्वे का काम ब्लैक लिस्टेड कंपनी को सौंपने की कवायद के चलते निगम अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

झुग्गियों के सर्वे का काम ब्लैक लिस्टेड कंपनी को सौंपने की कवायद के चलते निगम अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


भोपाल : 18/02/2025 : गौरतलब है कि नवंबर 2024 में निगम की एचएफए शाखा ने शहर को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए सर्वे एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया | एजेंसी चुनने के लिए टेंडर जारी किया गया जिसमें चार कंपनियों ने भाग लिया | इनमें से एक कंपनी स्वंय सिद्धा तकनीकी मूल्यांकन में अयोग्य पाई गई | जनवरी में तकनीकी परामर्श समिति ने इनकी फाइनेंशियल बिड ओपन करने की सिफ़ारिश की | इस दौरान समिति के सदस्य अपर आयुक्त गुणवंत सेवतकर ने नोटशीट पर टीप लिखकर कहा कि वैपकॉस कंपनी को अलग अलग संस्थाओं ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है | इसलिए नया टेंडर करना उचित होगा, लेकिन एचएफए के अफसरों ने यह नोटशीट लगाकर फाइल को आगे बढ़ा दिया | अफसरों की ऐसी कार्यप्रणाली पूरी तरह ब्लैकलिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने वाली है | निगम के मूल्यांकन में पहले नंबर पर वैपकॉस लिमिटेड का नाम है | जिसे पहले मप्र के विभिन्न जिलों में मैनपावर सप्लाई में अनियमितताओं को लेकर मार्च 2023 में ब्लैकलिस्टेड किया गया | बाद में बिहार सरकार ने अप्रैल 2023 में जलशक्ति मंत्रालय से जुड़े कार्यों में अनियमितता के चलते दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया था | निगम अपर आयुक्त वित्त ने इसी तरह कई अन्य विभागों द्वारा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के कारण नए टेंडर जारी करने की सलाह दी थी | गुणवंत सेवतकर का तर्क है कि मैं तो नोटशीट जारी कर चुका हूँ कि जो कंपनी ब्लैक लिस्टेड है उसे काम नहीं दिया जा सकता | नए टेंडर जारी करने के लिए भी कहा है, कोई यदि मेरी टीप वाली नोटशीट हटाकर फाइल आगे बढ़ा रहा है तो यह गलत है | इधर हाउसिंग फॉर ऑल शाखा के एई शुभम वर्मा का कहना है कि आप जिस नोटशीट की बात कर रहे हैं उसमें मैंने साइन नहीं किए | हालांकि, जिस कंपनी की आप बात कर रहे हैं वह पूर्व में जरूर ब्लैकलिस्टेड थी, लेकिन बाद में उसे ब्लैक लिस्ट से हटा दिया गया था | कंपनी ने इससे संबंधित दस्तावेज़ भी दिखाए हैं | निगम अपर आयुक्त टीना यादव का कहना है कि उक्त टेंडर के तहत किसे काम मिलेगा किसे नहीं ? इसका अभी नहीं हुआ है | किसी ने यदि अपर आयुक्त वित्त द्वारा लिखी टीप वाली नोटशीट बदल दी है तो इसे चैक कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी |

About Saifuddin Saify

Check Also

नवोदय और गायत्री अस्पताल मेँ मिला डेंगू का लार्वा और खुले मेँ कचरा निगम ने लगाया फाइन

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) नगर निगम ने शनिवार को शहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow