भोपाल : 24/02/2025 : टेलीग्राम पर ऐसे कई ग्रुप सक्रिय हैं जो 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर देने के बदले छात्रों से ठगी कर रहे हैं | ऐसा ही एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया है जो पेपर के बदले छात्रों से 2 हज़ार रु. लेता था | आरोपी शिवम यादव की पिछले साल 12वीं में सप्लीमेंट्री आई थी, आरोपी ने टेलीग्राम पर तीन ग्रुप बनाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगा रखा था | इससे छात्र भ्रमित होकर उसके झांसे में आ जाते थे ग्रुप से जुड़ने वाले छात्रों को असली पेपर लीक का झांसा देकर सैंपल पेपर थमा देता था | कुछ दिन पहले ही माशिमं ने ऐसे ग्रुपों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी | तबसे ही एक टीम ग्रुप चलाने वालों की धर पकड़ में जुटी थी | साइबर क्राइम विंग की टीम आरोपी को भिंड से गिरफ्तार कर भोपाल लाई है | आरोपी का मोबाइल जब्त करने के साथ ही दो सिम और दो बैंकों के एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए हैं | पुलिस उसके खातों की जानकारी निकाल रही है | जांच में सामने आया है कि आरोपी शिवम क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट लेता था, फिर रकम भेजने वाले को पर्सनल व्हाट्सएप चैट कर फर्जी पेपर भेजता था | पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काफी समय पहले उसने छात्रों को ठगने के लिए एमपी बोर्ड 12वीं पेपर लीक, एमपी बोर्ड पेपर ऑफिशियल नाम से ग्रुप बना रखा था | साइबर विंग ने सभी ग्रुप डिलीट करवा दिए हैं अब दूसरे ग्रुप बनाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है |