भोपाल ( कशिश मालवीय ) नगर निगम ने शनिवार को शहर के दो अस्पतालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की | शनिवार को राउंड पर निकली नगर नियम की टीम को वार्ड – 66 में नवोदय कैंसर अस्पताल में डेंगू लार्वा मिला | नगर निगम की टीम ने अस्पतालों के खिलाफ एक हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाया | वहीं , वार्ड – 62 में पटेल नगर स्थित गायत्री अस्पताल के कर्मचारी द्वारा अस्पताल से निकलने वाले कचरे को खाली प्लॉट में फेंककर आग लगाने की घटना सामने आई |
नगर निगम ने मौके पर पहुंचकर गायत्री अस्पताल के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की | इस दौरान अस्पताल में मदन नाम के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हजार का स्पॉट फाइन वसूला गया | नगर निगम की टीम ने नवोदय अस्पताल को समझाइश दी कि डेंगू के लार्वा को पनपने न दें | इसके लिए बर्तन , कूलर , गमले समेत अन्य जगहों पर इकठ्ठा होने वाले पानी को सामी – समय पर बदलते रहें | वहीं ,गायत्री अस्पताल प्रबंधन से कचरा खुले में न फेंकने और न जलाने की अपील की गई | यदि दोबारा एस पाया जाता है , तो सख्त कार्रवाई की जाएगी |