भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी में सोमवार को मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के अधिकारी स्मार्ट कार्यशाला में मीटर की खूबियां गिना रहे थे | वहीं , शहर में कई जगह स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे |
कंपनी के जनरल मैनेजर सीके पवार और अन्य अधिकारियों ने मीडिया को स्मार्ट मीटर की खासियत बताई | उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हित में कई भ्रांतियां दूर करना जरूरी है | दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेकंड स्टॉप स्थित बिजली दफ्तर का घेराव किया | उन्होंने नारेबाजी की और आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर ऐसी कंपनी द्वारा लगाए जा रहे हैं , जिसके अधिकारी पाकिस्तानी मूल के हैं | स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को नए टैरिफ ऑर्डर के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई बिजली पर 20% छूट दी जा रही है स्मार्ट मीटर से स्वत: सटीक रीडिंग होती है , मानवीय गड़बड़ी की संभावना नहीं | उपभोक्ता दैनिक साप्ताहिक , मासिक खपत और बिल का अनुमान देख सकते हैं | जीएम बीबीएस परिहार के अनुसार सीएम हेल्पलाइन में आई 547 शिकायतों में किसी भी में गड़बड़ी नहीं मिली |
कोटरा सुल्तानाबाद में स्थानीय रहवासियों ने बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन किया | उन्होंने कहा कि हमें स्मार्ट मीटर नहीं लगवाना , क्योंकि यह तेज चल रहे हैं , उन्होंने बढ़े हुए बिल भी बताए |