Breaking News
Home / शिक्षा / प्राइवेट स्कूल बाहरी लोगों के हाथ में डेटा देकर , अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ मेँ करवा रहे अवैध वसूली

प्राइवेट स्कूल बाहरी लोगों के हाथ में डेटा देकर , अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ मेँ करवा रहे अवैध वसूली


भोपाल ( कशिश मालवीय ) निजी स्कूल संचालकों की चालबाजी छात्रों की अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ में ऑनलाइन सेंटर की सहयता से अवैध वसूली की जा रही है | प्रति छात्र से 50 से 150 तक ले रहे ,  इसके अलावा स्कूलों को मिली आईडी और पासवर्ड भी इन्हीं ऑनलाइन सेंटर को दिया गया है | इससे बच्चों की गोपनीय जानकारी भी लीक होने की चिंता हैं , मामले की जांच करने के लिए कुछ निजी स्कूलों की जानकारी जुटाई पता चला कि कई स्कूलों ने अशोक गार्डन स्थित एक ही ऑनलाइन सेंटर के साथ टाईअप कर रखा है | इसी सेंटर पर बच्चों के ई – केवाईसी अपडेट कराए जा रहे हैं |

भारत सरकार देशभर के स्टूडेंटस का एजुकेशनल डेटा एक जगह एकत्रित करने के लिए अपार आईडी बनवा रही है | इसमें केंद्र के यू – डाइस पोर्टल और प्रदेश सरकार के एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर जानकारी अपलोड करनी है | सभी सरकारी और निजी स्कूलों को इस पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आईडी – पासवर्ड दिया गया है | बच्चों की प्रोफाइल अपडेट करने के नाम पर स्कूलों को पैसे नहीं लेने हैं | इसके बाद भी स्कूलों संचालकों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है |

 

अशोका गार्डन मंडी चौराहे से 200 मीटर दूर पार्षद  के घर के  बगल में ही स्थित  एक दीपिका फोटोकॉपी एंड कंप्यूटर सेंटर पर  कई लोग अपने बच्चों की अपार आईडी अपडेट और सुधार कराने के लिए पहुंच रहे है।  यहां तीन स्कूलों के बच्चों के पैरेंटस मिले |  यहां जब बच्चों की अपार आईडी अपडेट कर रही दो महिलाओं से बात की |

आइडियल हायर सेकंडरी स्कूल शहर के पंजाबी बाग में स्थित है | एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं | स्कूल संचालक ने पैरेंटस को  आदेश दिया है कि वे दीपिका कंप्यूटर सेंटर से ही अपार आईडी की ई – केवाईसी कराएं |

विजयलक्ष्मी हायर सेंकडरी स्कूल यह जहांगीराबाद में है | स्कूल प्रबंधन की ओर से पैरेंटस को निर्देश दिए गए  कि वे दीपिका कंप्यूटर सेंटर पर ही अपार आईडी अपडेट कराएं |

भोपाल एकेडमी उ. मा. विद्दालय पुष्पा नगर में 80 फीट रोड पर भोपाल एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्दालय है | इस स्कूल में भी नर्सरी लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है | इस स्कूल के बच्चों को भी अपार आईडी बनवाने के लिए दीपिका कंप्यूटर सेंटर पर ही भेजा जा रहा है |

टीम को बच्चों के पैरेंटस ने बताया कि निजी स्कूल संचालक अब तक जहां स्कूल बोर्ड , स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर किताबे तक  को लेकर मनमानी करते है  अब अपार आईडी बनवाने को लेकर वसूली  करवा रहे हैं , बच्चों की जानकारी बाहरी लोगों के हाथों में देकर डेटा के साथ खिकवाड़ किया जा रहा है | जबकि नियमानुसार स्कूल संचालक को ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आईडी को मुफ्त में अपडेट करना है | इधर , स्कूल संचालक अपार आईडी के लिए बाहरी कंप्यूटर सेंटर पर जाने को कह रहे हैं |

इस को लेकर भोपाल कलेक्टर ने कहा कि अपार आईडी में बच्चों की जानकारी होती है निजी स्कूल बाहरी व्यक्तियों को देता  हैं तो यह गलत हैं | इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे | –

वही इस मामले मे जिला शिक्षाअधिकारी ने भी कहा कि अपार आईडी के लिए निजी स्कूलों को आईडी – पासवर्ड दिया है | कोई इसके पैसे ले रहा है तो यह गलत है | बाहरी को आईडी – पासवर्ड देने की जांच कराएंगे |

About Saifuddin Saify

Check Also

सांदीपनि स्कूल में प्रवेश करवाने के लिए,दूसरे स्कूलों को जबरन बंद करवाया जा रहा हें

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र में बनाए गए सांदीपनि ( …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow