Breaking News
Home / अफसरशाही / जमीन के लिए बारबार चक्कर काट रहा बुजुर्ग राम सिंह ने सुनवाई न होने पर पेट्रोल डालकर संभागायुक्त कार्यालय में लगाई आग

जमीन के लिए बारबार चक्कर काट रहा बुजुर्ग राम सिंह ने सुनवाई न होने पर पेट्रोल डालकर संभागायुक्त कार्यालय में लगाई आग


भोपाल ( कशिश मालवीय ) विदिशा जिले के गंजबसौदा तहसील के गांव सियारी निवासी रामसिंह अहिरवार ( 65 ) ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर भोपाल कमिश्नर ( संभागायुक्त ) कार्यालय में कल दोपहर आग आग लगा दी | जिस वक्त घटना हुई , उस वक्त संभागायुक्त संजीव सिंह कार्यालय में थे | आगजनी देखकर भगदड़ मच गई , कर्मचारी बाल्टियां लेकर आग बुझाने को भागे | लगभग एक – दो घंटे तक ऑफिस की बिजली ठप रही | एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक वेटिंग रूम में रखे  सोफ़े , टेबल – कुर्सी परदे आदि जल गए।

रामसिंह ने बताया कि उनकी माँ शक्करिया के नाम पर मिला पट्टा 2021 में निरस्त कर दिया गया और उनकी जमीन पर जबरन रास्ता निकाल दिया गया | चार साल से तहसील , एसपी , कलेक्टर तक चक्कर काट रहा हूं , इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही गरीब हूं कोर्ट नहीं जा सकता  | सुबह ही तय कर लिया था कि अगर आज भी काम नहीं हुआ तो दफ्तर में आग लगा दूंगा पेट्रोल लेकर आया था और इंतजार के बाद गुस्से में सोफ़े पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी | पुलिस ने मौके से उन्हें हिरासत ने लेकर पूछताछ शुरू करदी |

आग लगते ही रूम धुएं से भर गया | वहां बैठे लोग चिल्लाते हुए बाहर निकलने लगे , पूरा कमिश्नर कार्यालय खाली हो गया | इसी भवन में जनसंपर्क , क्रषि विभाग और तहसील कार्यालय भी संचालित होते हैं | इससे भगदड़ बढ़ गई |

रामसिंह का कमिश्नर से मिलने का तीसरा नंबर था , लेकिन वे पहले जाने की जिद करने लगे | जब उन्हें रोका तो गुस्सा होकर बिजली के बॉक्स पर डंडा मारा बाद में वे चेम्बर में पहुंचे , लेकिन सुनवाई से पहले उन्होंने घटना कर दी |

राजस्व विभाग के अधिकारियों को घटना की खबर लगते ही उन्होंने ने रामसिंह से संपर्क किया और समाधान करने की तसल्ली दी | हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा कि सुनवाई न करने की बात गलत है विदिशा एसडीएम से उनकी समस्या की जानकारी ली जा रही है | उधर संभागायुक्त ने एफआईआर के लिए पत्र भेजा है |

एसआई एसके व्दिवेदी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति की जमीन गंजबसौदा के एक गांव में थी , जिस पर उसका पट्टा भी था | कुछ समय पहले सरकार ने इस जमीन का अधिग्रहण कर लिया था | इसी बात से गुस्सा होकर उसने यह घटना क है शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रहे है |

 

 

 

 

 

About Saifuddin Saify

Check Also

अवमानना मामले मेँ हाईकोर्ट पेश हुए भोपाल कलेक्टर

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल( कशिश मालवीय ) कलेक्टर कौश्लेंद्र विक्रम सिंह मंगलवार को हाईकोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow