भोपाल ( कशिश मालवीय ) नीलबड़ इलाके के एक परिवार ने पब – रेस्टोरेंट तेज डीजे बजाने को लेकर शिकायत कि थी | उनका कहना था कि उनकी मानसिक रोगी बेटी और बुजुर्ग माता – पिता को को परेशानी हो रही है | शिकायत मिलते ही तुरंत एसडीएम ने नगर निगम , खाद्द विभाग और आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की | जांच में स्काई रूफ – टॉप पर सफाई और नियमों की अनदेखी मिली | जिस पर निगम ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया | खाद्द विभाग ने किचन से खराब और दूषित सामग्री जब्त की , अधिकारियों ने बताया कि पनीर खराब क्वालिटी का था | यह रेस्टोरेंट शराब लाइसेंसधारी है |
इसके बाद टीम ने ट्री चैप्टर रेस्टोरेंट पहुंची , यहां करीब डेढ़ पेटी बियर और फफूंद लगे चने मिले | आबकारी विभाग ने बताया कि इस रेस्टोरेंट के पास शराब लाइसेंस नहीं था | जिस पर निगम ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया | एसडीएम अर्चना ने टीम के साथ पहुंचकर की कार्रवाई |
3) हाईकोर्ट ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चुनावी