भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्त सड़क हमीदिया रोड का पांच महीने पहले ही बन चुकी है , यह अब भी रोजाना भारी ट्रैफिक जाम की की समस्या बन रही है | सड़क करीब 22 मीटर चौड़ी है , लेकिन बीच में डिवाइडर न होने के कारण वाहन आमने – सामने आकार फंस जाते हैं स्थिति ऐसी है कि थोड़ी भी भीड़ बढ़ी की वाहनों की लंबी कतार लग जाती है | ट्रैफिक पुलिस पहले भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डिवाइडर का प्रस्ताव रख चुकी है |
इस पर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को जल्द व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए थे , इसके बावजूद कार्य अधूरा है पीडब्ल्यूडी का कहना है कि सड़क के चौराहे – तिराहे उस परियोजना में शामिल हैं , जिसमें शहर के 27 चौराहे – तिराहे को री डिजाइन किया जाना है | इसी कारण इस सड़क पर प्री – कास्ट डिवाइडर की योजना उसी प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ेगी ट्रैफिक पुलिस ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर रोजना होने वाली दिक्कतों का उल्लेख भी किया है |
Lok Jung News Online News Portal