भोपाल ( नगर प्रतिनिधि )
राजधानी भोपाल में अलग अलग क्षेत्रों मे चल रही ट्राफिक पुलिस की क्रेन नो पार्किंग स्थल से दो पहिया और चार पहिया
वाहनो को उठाकर चालान वसूलती है। जिसकी रसीद वाहन मालिक को दी जानी चाहिए मगर लंबे समय से ये शिकायते
सुनने मे आ रही है कि नो पार्किंग स्थल से ट्राफिक पुलिस जो वाहन उठा रहे है उसकी चालानी कार्यवाही की
जुर्माने की रसीद वाहन मालिक को नही दे रहे है। दूसरी और ये भी शिकायते मिल रही है कि जब भी क्रेन वाले कोई भी
वाहन किसी नो पार्किंग स्थल से उठाकर क्रेन मे रखते या उतारते हे तो कई बार वाहन के शकब और एंडीकेटर
मे टूटफूट हो जाती है जिसकी ज़िम्मेदारी कोई नही लेता है॰ इन सब बाटो से ट्राफिक पुलिस के आला अफ़सरान
पूरी तरह अंजान हें उन्हे ये भी खबर नही है कि वाहन मालिको को चालान कि रसीद तक नही दी जा रही है
ऐसे मे सवाल उठता हें कि फिर चलनी कार्यवाही मे वसूला गया रुपया कहीं ट्राफिक पुलिस कि जेबे तो नही भर रहा?