भोपाल : 25/12/2024 : आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 5 दिन चली कार्यवाही में 3 बिल्डर्स के कुल 56 ठिकानों पर छापेमारी की थी | इस दौरान खुलासा हुआ कि भोपाल में ही जिन कंस्ट्रक्शन कंपनी, रियल एस्टेट फर्मों, पर कार्यवाही की गई, उन्होने 500 करोड़ रु. से अधिक की टैक्स चोरी की है | गौरतलब है कि इन सभी का सालाना कुल टर्नओवर 50 करोड़ रुपए से भी कम था | चंदनपुरा क्षेत्र में 50 करोड़ रु. की ब्लैक मनी खपाने वाले रायपुर के खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका ग्वालियर में पदस्थ एक छत्तीसगढ़ के आईएएस बताए जा रहे हैं | इनके माध्यम से भी ज़मीनों की खरीद फरोख्त करवाई गई | त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा की अगुवाई में ही भोपाल के रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों, प्रॉपर्टी ब्रोकर्स सहित पूर्व एवं वर्तमान ब्यूरोकेट्स का गठजोड़ सामने आया है | राजेश के जरिए ही भोपाल के नीलबड़, रातीबड़, मेंडोरा, मेंडोरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रु. की बेनामी संपत्तियां खरीदी गईं | इसमें सैकड़ों एकड़ ज़मीनें हैं, जिन्हें कर्मचारियों सहयोगियों सहित अन्य लोगों के नाम पर बाजार की कीमत से कम में खरीदा गया | इसमें पूर्व और वर्तमान ब्यूरोकेट्स का आर्थिक और रसूख का भरपूर साथ मिला | कारोबारी, ब्यूरोकेट्स, फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों को बेनामी संपत्ति दिलवाने व ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने के लिए राजेश शर्मा ने टीम बना रखी थी | जो राजनीतिक, प्रशासनिक दबाव के जरिए लोगों को जमीन बेचने पर मजबूर करती थी | आयकर अब इन बेनामी सम्पत्तियों के असल मालिकों की तलाश में है | इधर काली कमाई से बने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर आयकर, लोकायुक्त पुलिस, ईडी के बाद अब डीआरआई ने भी शिकंजा कसा है | आयकर विभाग को आशंका है कि मेंडोरी में लावारिस कार से बरामद 54 किलो सोने में से अधिकतर विदेश से मंगाया गया है | ऐसे में डीआरआई भी जांच करेगा | मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम नहीं पहुँचती तो सोने को ऑटो से ले जाने की तैयारी थी | आयकर विभाग को गुरुवार रात 12:30 बजे सूचना मिली थी, वहीं पुलिस को साढ़े 4 बजे कार के बारे में बताया गया था, | इसके बाद से यहाँ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बनी रही | जब आयकर की टीम पहुंची तो एक घंटे तक कार्यवाही को लेकर असमंजस रहा | वहां दो से 3 निजी वाहन और हरे रंग का लोडिंग ऑटो भी था | आशंका है कि काली कमाई पकड़ाए जाने के डर से वहां मौजूद कुछ लोग इसे लोडिंग ऑटो या अन्य वाहन से सोना व नकदी ले जाने की तैयारी में थे | आयकर का मानना है कि काली कमाई को आला अफसरों ने सोने की शक्ल में सौरभ के पास सुरक्षित रखा था, सौरभ की कार से बरामद डायरी में मिले अधिकतर नंबर अब बंद आ रहे हैं | परिवहन विभाग के अफसरों, आरटीओ के नंबरों की जांच करने पर पता चला कि इनमें से अधिकतर ने फोन बंद कर रखे हैं | इन सभी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है |
