भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र में बनाए गए सांदीपनि ( पहले सीएम राइज़ ) स्कूलों को भरने के लिए आसपास मौजूद प्राइमरी मिडिल और हाईस्कूलों को बंद किया जा रहा है , ये स्कूल सांदीपनि स्कूल के 5 किमी दूरी में हैं |
ऐसे स्कूलों के प्रिंसिपल और हेडमास्टर को कहा जा रहा है कि वे अपने यहां के बच्चों को टीसी देकर सांदीपनि स्कूल में प्रवेश कराएं | लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक प्रमोद सिंह ने कुछ दिन पहले सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया कि अब तक आसपास के स्कूलों के बच्चों का प्रवेश सांदीपनि में क्यों नहीं हुआ है | उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों के बच्चों का प्रवेश सांदीपनि में हो जाएगा , उन्हें सांदीपनि में मर्ज करने की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे | इस मामले में आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता से मैसेज के जरिए जानकारी लेना चाहा , उन्होंने जवाब नहीं दिया |
कमला नेहरू टीटी नगर से सांदीपनि स्कूल में प्रवेश शुरू हो गया है | यहां 13 सरकारी स्कूलों के लगभग 1250 बच्चों को इस स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है , इनमें से 8 स्कूल जो 2 किमी कि दूरी में आते हैं | बच्चों को शिफ्ट कर दिया गया है , अब 2 से 4 किमी दूर के स्कूलों के बच्चों को शिफ्ट करवाया जा रहा है | इसमें बरखेड़ी कला का प्राइमरी स्कूल करीब 4.9 किमी कि दूरी पर है |
शिक्षा का अधिकार नहीं बदला पुराना अधिनियम 2009 में स्पष्ट है कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए घर करीब एक – दो किमी की दूरी पर ही स्कूल हो | वर्ष 2002 में नियम बनाया कि एक – दो किमी दूरी पर प्राइमरी , 2 से 3 किमी दूरी पर मिडिल और 5 किमी दूरी पर हाई स्कूल हो |