भोपाल ( कशिश मालवीय ) करोंद मंडी में अवैध वसूली होने से प्यापारी हो रहे परेशान हैं | पिछले 2 महीने में मंडी के व्यापारियों ने निशातपुरा थाने के अलावा मंडी सचिव से भी करीब 5 बार शिकायत की है | इसके बावजूद भी अवैध वसूली करने वालों पर रोक न कोई कार्रवाई नहीं हो रही है |
कारोबारियों का कहना है कि उनकी दुकानों से अलग – अलग लोग आकर अवैध रूप से पैसों की मांग करते हैं | हर दुकानदार और बाहर से आने वाले किसानों से 100 – 200 रुपए तक की वसूली कर रहे है | हाथ ठेले वालों से 50 रुपए और बड़े वाहनों से 200 रुपए तक लिए जाते हैं | व्यापारियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर अब तक 5 बार शिकायत कर चुके है , लेकिन आज तक इन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई | थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के अध्यक्ष नसीम राईन ने बताया कि उनकी ओर से मंडी अवैध वसूली और रंगदारी को लेकर सचिव को कई बार पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के लिए कहा है | इसके बाद भी अभी तक यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई , जो सिक्योरिटी गार्ड यहां पर लगाए गए हैं वे केवल औपचारिकता निभा रहे हैं | व्यापारियों का कहना है कि सेक्योरिटी गार्ड फील्ड में नहीं रहते और रात में तो गायब ही हो जाते हैं , दिन हो या रात सिर्फ गेटों पर बने केबिन पर गार्ड बैठे रहते हैं | वहीं मंडी सचिव प्रवीण वर्मा ने व्यापारियो के इस आरोप से साफ पल्ला झाडते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है |