भोपाल : 25/12/2024 : चौपड़ाकलां में रहने वाला राजकुमार एक झोपड़ी में रहता है वह ऑटो चलाकर अपना गुजर बसर करता है | वह सरपंच सहित पटवारी के पास जाकर जब भी राशन कार्ड बनवाने का बोलता है तो वह उससे पैसों की मांग करते हैं | राजकुमार पैसे देने में असमर्थ है, इसलिए वह एक साल से राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है | कुछ समय पहले पटवारियों द्वारा घूस लेने के मामले उजागर हुए थे, बावजूद इसके पटवारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए | राजकुमार ने बताया कि मैंने पहली बार आवेदन दिया तो पटवारी ने फार्म रिजेक्ट कर दिया | दूसरी बार आवेदन किया तो उसे भी रिजेक्ट कर दिया गया | इस संबंध में चौपड़ाकलां इलाके के पटवारी राधेश्याम मेथाई से संपर्क किया तो उसने राजकुमार के राशन कार्ड की बात सुनते ही कॉल काट दिया | राजकुमार इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन सहित कलेक्ट्रेट में भी कर चुका है इस बात को भी चार महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक उसका राशन कार्ड नहीं बन पाया है |
